रुधौली(बस्ती)। बकाया गन्ना भुगतान को लेकर मिल प्रशासन के रवैये से आहत फिर धरने पर बैठे युवा किसान संगठन के पदाधिकारियों एवं किसानों ने अठदमा शुगर मिल के यूनिट हेड पीएन सिंह का पुतला जलाया। इस बीच शासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
जिला प्रवक्ता प्रमोद पांडेय ने कहा कि जब तक भुगतान नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीश पटेल ने कहा कि दो-दो बार वादाखिलाफी करके मिल प्रशासन सिर्फ समय व्यतीत कर रहा है। इसलिए अब सिर्फ पुराने भुगतान से काम नहीं चलेगा। मिल प्रशासन को नया भुगतान देना होगा। जिलाध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि मिल प्रशासन के लोग बार-बार समय मांग कर किसानों को गुमराह करते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। अब पूर्ण भुगतान के बाद ही संगठन व अन्य लोग धरने को खत्म करेंगे। गन्ना किसान नायब चौधरी ने " alt="" aria-hidden="true" />
कहा कि किसान भी संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर भुगतान के अंतिम समय तक पूरा सहयोग देंगे। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवमंगल सक्सेना, प्रवक्ता नितेश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार, युवा कांग्रेस नेता रविंद्र चौधरी, विक्रम पटेल, राजेश कुमार, बिहारी चौरसिया, राम प्रकाश चौहान, राहुल चौधरी, राम प्रकाश वर्मा, शैलेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।
गन्ना भुगतान को लेकर मिल प्रशासन के रवैये से आहत फिर धरने पर बैठे युवा किसान