नौकरी सीमित है, कम पूंजी से बनें स्वरोजगारी : हरीश
डीएम ने अफसरों से कहा- रोजगार के इच्छुक युवाओं की मदद करें
बस्ती। नौकरियां सीमित हैं। आप उद्योग की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और कम पूंजी से काम शुरू कर स्वरोजगारी बनें। क्योंकि हर व्यक्ति को जीवकोपार्जन के लिए काम करना पड़ेगा। सरकार इसके लिए कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण दे रही है। बैंक लोन दे रहे हैं। विभिन्न विभाग सहायक की भूमिका में है। जिले में आलू, आम, गन्ना का काफी उत्पादन है। इस पर आधारित उद्योग लगा सकते हैं। यह कहना है भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी का। वह शनिवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र बस्ती की ओर से आयोजित एक जनपद एक उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार हर हाथ को काम देने के लिए प्रतिबद्ध है। बैंकों को निर्देश दिए कि रोजगार के इच्छुक युवाओं का मनोबल बढ़ाएं। स्वरोजगार बढ़ने से बैंक का कारोबार भी बढे़गा। डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि सभी बैंक एवं विभागीय अधिकारी को निर्देश किया गया है कि रोजगार के इच्छुक युवाओं की हर संभव सहायता करें। जिले की आर्थिक व्यवस्था कृषि पर आधारित है। इसलिए खाद्यान्न आधारित उद्योग की स्थापना हो सकती है। चेंबर्स ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह, सूक्ष्म लघु विकास मंत्रालय के सहायक निदेशक एसके पांडेय, सीडीओ अरविंद पाण्डेय ने भी संबोधित किया। संचालन नाबार्ड के प्रबंधक मनीष सरन ने किया। पूर्वांचल बैंक के प्रबंधक आरएन सिंह, लीड बैंक के अविनाश चन्द्रा, हरीश चन्द्र शुक्ला समेत तमाम लोग मौजूद रहे। उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
स्वरोजगार के लिए किट वितरित
सांसद हरीश द्विवेदी एवं डीएम आशुतोष निरंजन ने दर्जी के लिए चन्द्रकला, नेहा खातून, संजना, ममता एवं अनीता, नाई के लिए सुनील कुमार, भवानी प्रसाद, ठाकुर अनवार हुसेन, बरकतअली तथा कुम्हारी कला के लिए सुमन, हरेन्द्र लाल, विजू, रामतीरथ, नीरज में टूल किट सेट वितरित किया। इस अवसर पर लगभग 300 लोगों को टूल किट वितरित किए गए। साथ विश्वकर्मा श्रम सम्मान प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। साथ ही एक जनपद एक उत्पाद के तहत एक उद्यमी को सिरका के लिए 25 लाख का ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किया। आंगनबाड़ी केन्द्र के स्टॉल पर गर्भवतियों की गोदभराई कराई।
आकर्षण के केंद्र बने वाराणसी के खिलौने
वाराणसी के कारीगरों ने खिलौना एवं जीवनोपयोगी सजावटी सामान की प्रदर्शनी लगाई है। जो लोगों के आकर्षण के केंद्र रहे। खिलौने, कलमदान, फोटोफ्रेम एवं अन्य सजावटी सामान के कारीगरों से जिले के फर्नीचर उद्योग में लगे लोगों को प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। प्रदर्शनी में कई विभागों और बैंकों ने भी स्टाल लगाए हैं।
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
बच्चों के मॉडल को लोगों ने सराहा
वाल्टरगंज। कस्बे के आईएसपीपी विद्या भवन देईडीहा रुद्रपुर में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। जहां बच्चों ने विज्ञान से जुड़े मॉडल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। कक्षा छह के बच्चों में रिचा, रितिका, विकास, उत्कर्ष, रिद्धि ने वाटर कूलर, कक्षा सात की शांति, अनीता, वर्षा स्वाति, हिमांशु, अनूप ने सोलर सिस्टम व इलेक्ट्रिक जनरेटर का मॉडल पेश किया। कक्षा आठ के छात्र यूसुफ, बृजेश, रिंकी, अमित, नेहा, सुप्रिया ने जल के माध्यम से सोलर पावर इरीगेशन सिस्टम तैयार करके दिखाया। कक्षा नौ की छात्रा सुनीता, शिवांगी, अनूप, अंजली, मयंक, सर्वेश, सीमा, श्रेया, सोम्या, साधना की ओर से प्रस्तुत किए गए मॉडल को लोगों ने सराहा। क्षेत्र पंचायत सदस्य अरशदुउल इस्लाम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है उनको एक बेहतर प्लेटफॉर्म की। इस दौरान प्रसून पांडेय, अंशु श्रीवास्तव, उत्पल श्रीवास्तव, आनंद पांडेय, रामेन्द्र, अर्शदुल इस्लाम, रजत भट्ट, राज लक्ष्मी, राम धीरज, अर्पणा, श्वतंगी, रेनू, आलिया, मीनाक्षी, सुब्रत, मुकेश आदि मौजूद रहे।
कायाकल्प से होगी विद्यालयों की व्यवस्था की निगरानी
बच्चों की उपस्थिति, एमडीएम पर रखी जाएगी नजर
बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में प्रेरणा एप से शिक्षकों, बच्चों की उपस्थिति और एमडीएम वितरण की व्यवस्था के निगरानी के लिए शुरू होना था। लेकिन शिक्षकों के विरोध के कारण यह व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई। प्रेरणा एप फेल हो जाने के बाद अब कायाकल्प योजना शुरू की गई है।
कायाकल्प योजना से अब परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्थाओं की निगरानी की जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर टीम गठित की गई है। टीम विद्यालयों में जाकर व्यवस्था देखेगी और एप पर उसका फोटो डाउन लोड करेगी। इस एप से सूबे के सभी खंड शिक्षाधिकारी, बीएसए से लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर भी जुड़े होंगे। वह विद्यालय की व्यवस्थाओं को लाइव देख सकेंगे। इसके बाद जो कमियां होंगी, उसको दूर करके उसका फोटो एप में अपलोड करना होगा। कायाकल्प योजना से विद्यालयों में सुविधाओं की निगरानी भी की जाएगी। परिषदीय विद्यालयों में टैबलेट मिलने के बाद शिक्षकों की उपस्थिति की व्यवस्था शुरू होगी। इस बाबत बीएसए अरुण कुमार ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, बच्चों के बैठने की व्यवस्था, रंगाई-पुताई, ब्लैक बोर्ड की स्थिति, रसोईघर की स्थिति, बाउंड्रीवाल और विद्युत कनेक्शन के बारे में व्यवस्था देखी जाएगी।
समारोह में प्रतिभावान छात्र हुए सम्मानित
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजन
बस्ती। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में किया गया। 36 विद्यालयों, महाविद्यालयों व व्यवसायिक संस्थानों के 853 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कुष्ठ रोगियों को समर्पित संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के संस्थापक आशीष गौतम, एसपी हेमराज मीणा, समाजसेवी पुष्कर आदित्य सिंह, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सिंह राणा ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि आशीष गौतम ने विद्यार्थियों को विवेकानंद के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कहा कि स्वामी विवेकानंद मात्र 39 वर्ष की आयु में पूरे विश्व में भारत का और अपने सनातन धर्म का डंका बजाया था। हम सभी में भी उतनी ही ऊर्जा है बस उस ऊर्जा को एक सकारात्मक दिशा देकर उसे अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। छात्रों से आग्रह किया कि सेवा को भी अपना कॅरियर बनाने के बारे में सोचना चाहिए। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर किसी न किसी प्रकार का विशेष गुण होता है, उसे अपने उस गुण को पहचानते हुए जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पित होना चाहिए। निश्चित रूप से सफलता कदमों को चूमेगी। समाजसेवी पुष्कर आदित्य सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया। प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सिंह राणा ने कहा कि स्थापना काल से ही विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन को संकल्पित है। समय-समय पर शैक्षणिक मुद्दों को लेकर संघर्ष के साथ ही विद्यार्थियों के बौद्धिक, शारीरिक, व्यक्तित्व विकास को अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने विद्यार्थी परिषद का संक्षिप्त परिचय भी रखा। संचालन नगर मंत्री प्रशांत सिंह व आभार ज्ञापन जिला प्रमुख डॉ. अनुपम पांडेय ने किया। इस दौरान भाजपा नेता अभय पाल, यशवंत सिंह, अवधेश सिंह, अनूप खरे, संतोष सिंह, नरेंद्र भदोरिया, दयाशंकर मिश्र, पवन कसौधन, प्रेमसागर त्रिपाठी, पवन प्रकाश श्रीवास्तव, शिवेंद्र दूबे, गुरविंदर सिंह, अमन श्रीवास्तव, विशाल गुप्ता, हिमांशु त्रिपाठी, मुस्कान, खुशबू सिंह, जया पांडेय, सोनी शर्मा, अमित पटेल, सुधांशु त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
नौकरी सीमित है, कम पूंजी से बनें स्वरोजगारी: हरीश