बसपा में बंद नहीं इस्तीफे का सिलसिला
साउंघाट। बहुजन समाज पार्टी में इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है। पांच पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत 37 के इस्तीफे के बाद रविवार को पूर्व विधानसभा क्षेत्र संयोजक के साथ कई नेताओं ने बसपा से दिया त्यागपत्र दिया है।
इससे पहले बसपा से पूर्व विधायक रहे दूधराम के मरवटिया स्थित आवास परिसर में बैठक हुई। जिसमें प्रदेश के पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक नंदू चौधरी के साथ बैठक की। आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला संयोजक परवेज आलम ने अपने कई साथियों के साथ सामूहिक रूप से बहुजन समाज पार्टी से त्याग पत्र दिया। जिसमे अब्दुल कादिर, रियाज अहमद, तिलकराम शर्मा, विनोद कुमार, मनीष सिंह, महमूद आलम, मेराज अहमद, जगदीश कन्नौजिया, बाबूराम, निसार अहमद, संतोष चौरसिया आदि का नाम शामिल है।